BAMS course details in hindi 2024

BAMS course details in hindi के इस पोस्ट में BAMS से जुड़े संपूर्ण जानकारी दिया गया है। जैसे बीएमएस कोर्स क्या है, बीएमएस कोर्स की फीस,  बीएमएस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा, बीएमएस कोर्स के बाद जॉब्स एंड करियर आदि।

BAMS यानी बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी। भारत में यह आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़ी अंडरग्रैजुएट डिग्री है। इस डिग्री को 12वीं के बाद किया जा सकता है। इसे पूरा करने में लगभग 5 वर्ष 6 माह का समय लगता है। इसमें 1 वर्ष का इंटर्नशिप भी शामिल होता है।

भारत में आयुर्वेदिक उपचार बहुत पुराने समय से होता आ रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में आयुर्वेदिक डॉक्टरों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी वजह से आयुर्वेद चिकित्सा में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। यदि आप भी आयुर्वेद डॉक्टर बनना चाहते हैं तो BAMS course details in hindi में आपको संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

BAMS course highlights

BAMS course details in hindi

बीएएमएस का फुल फॉर्मबैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी
प्रोग्राम प्रकार
डिग्री
क्षेत्रआयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान (स्वास्थ्य देखभाल)
अवधिइसे पूरा करने में लगभग 5 वर्ष 6 माह का समय लगता है। इसमें 1 वर्ष का इंटर्नशिप भी शामिल होता है।
औसत वेतन₹4 लाख से ₹8 लाख (सालाना)
औसत fees₹25,000 से ₹320,000
कैरियर के अवसरआयुर्वेद डॉक्टर , आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, लेक्चरर , मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव , थेरेपिस्ट , साइंटिस्ट आदि।
प्रवेश परीक्षाएंNEET, IPU, CET, OJEE, KEAM, BVP, आदि।
BAMS कोर्स क्या है?भारत में यह आयुर्वेदिक चिकित्सक की डिग्री है।
BAMS course details in hindi के बारे में सारांश।

BAMS कोर्स क्या है?

BAMS यानी बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी। भारत में यह आयुर्वेदिक चिकित्सक की डिग्री है। 12वीं की पढ़ाई करने के बाद इस डिग्री को Ayurvedic Medical College से कर सकते हैं। बीएएमएस की पढ़ाई पूरी करने में लगभग 5 वर्ष 6 माह का समय लग जाता है जिसमें 1 वर्ष का इंटर्नशिप भी शामिल होता है।

BAMS कोर्स के दौरान आपको 4 साल 6 माह पढ़ाया जाता है और आखिरी का 1 साल आपको इंटर्नशिप का मौका दिया जाता है। इस कोर्स को करने के लिए नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है।

भारत में यह कोर्स सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन के तहत आता है। बीएएमएस की डिग्री पूरी हो जाने के बाद आप पूरे भारत में कहीं भी आयुर्वेद चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस कर सकते हैं।

BAMS course details in hindi के अगले भाग में आपको BAMS का पूरा नाम बताया गया है।

BAMS कोर्स की फुल फॉर्म

BAMS का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी ( Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) होता है।

BAMS course details in hindi के अगले भाग में आपको बताया गया है कि बीएएमएस करने में कितना समय लगता है।

BAMS कितने साल का कोर्स है ?

BAMS – बैचलर ऑफ़ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी। यह कोर्स 5 वर्ष 6 महीने का होता है। जिसमें शुरुआती के 4 वर्ष 6 महीने में शैक्षणिक योग्यता दी जाती है और आखिरी का 1 साल इंटर्नशिप कराया जाता है।

इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को 15 से ₹20000 तक का स्टाइपेंड भी दिया जाता है।

BAMS course details in hindi के अगले भाग में आपको बताया गया है कि बीएएमएस कोर्स करने में कितना पैसा लगता है।

BAMS की fees कितनी है ?

बीएएमएस की फीस कॉलेज पर डिपेंड करती है। अगर आप सरकारी कॉलेज से बीएमएस करते हैं तो फीस बहुत कम होगी। वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बीएएमएस करते हैं तो फीस अच्छी खासी लग जाती है।

अगर आप सरकारी कॉलेज से BAMS करते हैं तो लगभग 20 – 50  हजार के करीब सालाना फीस लग जाएगी। वहीं अगर प्राइवेट कॉलेज से बीएमएस करते हैं तो लगभग 2 – 5 लाख के करीब सालाना फीस होगी।

लेकिन सरकारी कॉलेज से बीएएमएस करने के लिए आपको नीट की परीक्षा में 450+ मार्क्स लाना होगा। और  प्राइवेट कॉलेज से बीएमएस करने के लिए आपको नीट की परीक्षा में सिर्फ क्वालीफाइंग मार्क्स लाना होता है।

BAMS करने के लिए भारत के Top College

BAMS course details in hindi में भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक कॉलेजों का नाम नीचे दिया गया है।

  • अलीगढ़ आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय
  • श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज, चंडीगढ़
  • राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, बंगलौर, कर्नाटक
  • गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, जामनगर, गुजरात
  • बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट
  • जेबी रॉय स्टेट मेडिकल कॉलेज, कोलकाता, वेस्ट बंगाल
  • आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, कोल्हापुर, महाराष्ट्र
  • राजकीय आयुर्वेदिक कालेज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • श्री आयुर्वेद महाविद्यालय, नागपुर, महाराष्ट्र
  • ऋषिकुल राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, हरिद्वार
  • दयानंद आयुर्वेदिक कालेज, जालंधर, पंजाब
  • आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज, नई दिल्ली

BAMS कोर्स के लिए योग्यता

BAMS कोर्स में एडमिशन के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा को निर्धारित किया गया है। BAMS course details in hindi में BAMS कोर्स में प्रवेश लेने के लिए निर्धारित योग्यता नीचे बताई गई है-

BAMS कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम ( भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) से 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए।
  • बीएमएस के लिए कैंडिडेट को NEET UG की प्रवेश परीक्षा  देनी होती है। और कई सारे कॉलेज स्वयं की प्रवेश परीक्षा भी आयोजन करते हैं।
  • कटऑफ के हिसाब से मेरिट लिस्ट बनता है और छात्रों को कॉलेज आवंटित किया जाता है।

BAMS कोर्स के लिए आयु सीमा

बीएमएस कोर्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष। Sc/St कैटेगरी के छात्रों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष।

BAMS course details in hindi के अगले भाग में आप जानेंगे BAMS के लिए कौन-कौन सी प्रवेश परीक्षाएं होती है?

BAMS कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

NEET-UG ( National Eligibility-cum-Entrance Test for Undergraduate Programme ) पूरे भारत में BAMS में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा है।

नीट की परीक्षा NTA ( National Testing Agency ) के द्वारा आयोजित किया जाता है।

अन्य प्रवेश परीक्षाएं बीएएमएस में प्रवेश के लिए IPU, CET, OJEE, KEAM, BVP, आदि।

BAMS course details in hindi के अगले भाग में आप जानेंगे BAMS के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए?

BAMS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए ?

BAMS में एडमिशन के लिए NEET में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 550 मार्क्स, OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 500+ मार्क्स और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 450+ मार्क्स लाना होगा।

BAMS में एडमिशन के लिए NEET में 550 मार्क्स लाना होगा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को, अगर सरकारी कॉलेज से बीएमएस करना चाहते हैं। और NEET में 180 से अधिक मार्क्स लाने पर प्राइवेट कॉलेज से बीएएमएस कर पाएंगे।

NEET में 550 मार्क्स लाना होगा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को। OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 500+ मार्क्स लाना होगा। और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 450+ मार्क्स लाना होगा। तब जाकर आपको सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा।

BAMS course details in hindi में आपने जाना BAMS ke liye NEET me kitne marks chahiye और अगले भाग में आप जानेंगे बीएएमएस कोर्स पूरी कर लेने के बाद क्या  करियर स्कोप है।

BAMS कोर्स के बाद Job और करियर स्कोप

BAMS कोर्स कंप्लीट करने के बाद छात्रों के पास कई सारे Job और करियर स्कोप होते हैं। लेकिन ज्यादातर छात्र बीएएमएस कोर्स कंप्लीट करने के बाद आयुर्वेद डॉक्टर बनना पसंद करते हैं।

आयुर्वेद डॉक्टर बनने के अलावा और भी कई सारे ऑप्शन होते हैं जिन्हें GNM course details in hindi के इस पोस्ट में नीचे बताया गया है।

  • आयुर्वेद डॉक्टर
  • आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट
  • लेक्चरर
  • मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव
  • थेरेपिस्ट
  • साइंटिस्ट
  • सेल्स एग्जीक्यूटिव
  • जूनियर क्लीनिकल ट्रायल कॉर्डिनेटर
  • प्रोडक्ट मैनेजर आदि।

BAMS डॉक्टर की सैलरी | bams doctor ki salary kitni hoti hai

BAMS डॉक्टर की सैलरी ( वेतन ) ₹4 लाख  से 8 लाख  सालाना होती है। जैसे-जैसे उनकी एक्सपीरियंस बढ़ती है उसके साथ उनकी सैलरी भी बढ़ती रहती है।

वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्यरत बीएएमएस डॉक्टर की सैलरी लगभग ₹30000 महीना होती है। और प्राइवेट हॉस्पिटल में भी एक्सपीरियंस के हिसाब से सैलरी बढ़ते रहती है।

इंटर्नशिप के दौरान बीएएमएस डॉक्टर को लगभग ₹15000 से ₹20000 मिलते हैं।

इस वीडियो में Bams course details in hindi की संपूर्ण जानकारी बताई गई है।
अन्य पढ़ें : 

GNM Course details in Hindi | GNM वेतन ₹70000 

MBBS के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए

FAQ : BAMS course details in hindi

BAMS कितने साल का कोर्स है?

BAMS 5 वर्ष 6 महीने का कोर्स है , जिसमें 1 साल का इंटर्नशिप भी शामिल होता है। शुरुआती के 4 साल 6 महीना शैक्षणिक योग्यता दी जाती है और आखरी का 1 साल में इंटर्नशिप कराया जाता है।

क्या BAMS में allopathy पढ़ाया जाता है?

हां, BAMS कोर्स के दौरान मॉडर्न मेडिसिन यानी एलोपैथी दवाओं के बारे में पढ़ाया जाता है।

BAMS डॉक्टर का क्या काम है?

BAMS डॉक्टर यानी आयुर्वेद चिकित्सक, आयुर्वेदिक पद्धति और आयुर्वेदिक दवाओं की मदद से मरीजों का इलाज करते हैं। और आयुर्वेद की प्रैक्टिस बहुत पुराने काल से हमारे भारत देश में होते आ रहा है।

क्या BAMS डॉक्टर MBBS डॉक्टर के बराबर है?

हां, क्योंकि दोनों ही बैचलर डिग्री है। BAMS डॉक्टर आयुर्वेद की मदद से मरीजों का इलाज करता है और एमबीबीएस डॉक्टर मॉडर्न मेडिसिन की मदद से मरीजों का इलाज करता है।

क्या मुझे BAMS में 100 अंकों के साथ एडमिशन मिल सकता है?

नहीं,  BAMS में एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम 180+ मार्क्स लाना होगा।

क्या मुझे NEET के बिना BAMS में एडमिशन मिल सकता है?

हां, क्योंकि कई सारे ऐसा कॉलेज और राज्य है जहां वे स्वयं प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं जिसके आधार पर आप वहां एडमिशन ले सकते हैं।

BAMS ke liye neet me kitne marks chahiye?

BAMS ke liye neet me में 550 मार्क्स लाना होगा अगर government college से BAMS करना चाहते हैं। और 180 से अधिक marks लाने पर private college से BAMS कर पाएंगे।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी ने इस पोस्ट BAMS course details in hindi को ध्यान पूर्वक पड़ा है और आपके मन में जो भी प्रश्न है, सभी के हल मिल गए होंगे।

अगर अभी भी कुछ ऐसे प्रश्न रह गए हैं जिनके जवाब मैं नहीं दे पाया हूं तो आप उन्हें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।
Share This Article

Leave a Comment