Bsc nursing me kya hota hai | बीएससी नर्सिंग क्या है?

आप सभी इस पोस्ट में जानेंगे Bsc nursing me kya hota hai. बीएससी नर्सिंग क्या है, बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी होती है और बीएससी नर्सिंग के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए आदि।

अगर आप सभी नर्सिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो 12वीं के बाद Bsc nursing सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा। बीएससी नर्सिंग का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद प्राइवेट और सरकारी दोनों सेक्टर में ही बड़े आसानी से जॉब मिल जाता है।

Bsc nursing me kya hota hai के इस लेख में हम आपको बीएससी नर्सिंग से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से  देने जा रहे हैं।

Bsc nursing me kya hota hai

Bsc nursing me kya hota hai

BSc nursing यानी Bachelor of Science in Nursing. यह नर्सिंग की फील्ड में अंडरग्रैजुएट कोर्स है जिसे पूरा करने में 4 वर्ष का समय लगता है। जिसमें आपको इंटर्नशिप भी करनी होती है।

BSc nursing कोर्स के दौरान आपको स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी सारी जानकारी से अवगत कराया जाता है। और जब डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हैं उस समय डॉक्टर की मदद करना इत्यादि के बारे में जानकारी दिया जाता है।

Bsc nursing पाठ्यक्रम के दौरान इन मुख्य विषय की पढ़ाई होती है। शरीर क्रिया विज्ञान, शरीर रचना, पोषण और डायटेटिक्स, जीव रसायन, मनोरोग नर्सिंग, मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग, ऑपरेशन थियेटर तकनीक, स्वास्थ्य शिक्षा, कीटाणु-विज्ञान, उन्नत प्रक्रियाएं, सार्वजनिक स्वास्थ्य नर्सिंग और स्वास्थ्य प्रशासन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, समाजशास्त्र और सामाजिक चिकित्सा, नर्सिंग और व्यावसायिक समायोजन में रुझान, दाई का काम और प्रसूति नर्सिंग, नर्सिंग सेवाओं, प्रशासन और पर्यवेक्षण के सिद्धांत, अनुसंधान और सांख्यिकी का परिचय।

अब तक तो आप जान गए होंगे कि Bsc nursing me kya hota hai. अब आपके लिए यह भी जानना बेहद जरूरी है कि bsc nursing ke liye qualification क्या होनी चाहिए?

Bsc nursing course details in hindi

बीएससी नर्सिंग फुल फॉर्मबैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग
पाठ्यक्रम की अवधि4 वर्ष
कोर्स की फीस₹20 हजार से ₹2.5 लाख
योग्यता12वीं में साइंस स्ट्रीम से 50% मार्क्स होना अनिवार्य है और अंग्रेजी में भी पास होना अनिवार्य है।
रोजगार के अवसरअस्पताल, शिशुगृह, घरेलू स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ, शैक्षणिक संस्थानों में चिकित्सा कक्ष, देखभाल करने वाले गैर सरकारी संगठन आदि।

Eligibility for Bsc nursing | बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता

बीएससी नर्सिंग करने के लिए Bsc nursing eligibility criteria को निर्धारित किया गया है INC (Indian Nursing Council) के द्वारा। Bsc nursing me kya hota hai के पोस्ट में बीएससी नर्सिंग करने के लिए बुनियादी योग्यता का उल्लेख किया गया है।

Bsc nursing ke liye qualification

  • बीएससी नर्सिंग के लिए छात्रों को 12वीं में साइंस स्ट्रीम ( भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान ) से न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए।
  • 12वीं में अंग्रेजी विषय में पास होना भी अनिवार्य है।
  • जीएनएम कोर्स कंप्लीट करने के बाद भी कैंडिडेट बीएससी नर्सिंग के लिए योग्य हैं।

BSc nursing ke liye age limit

बीएससी नर्सिंग के लिए कैंडिडेट का कम से कम 17 वर्ष उम्र होना चाहिए। और बीएससी नर्सिंग के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।

Bsc nursing me admission kaise le

Bsc nursing me admission के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी। जैसे NEET, AJEE, PPMET आदि। इन प्रवेश परीक्षाओं में आए अंकों के आधार पर आपको कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है।

कई सारे कॉलेज एक ऐसे भी हैं जो कि अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है और उन में आए अंकों के आधार पर आपको वहां एडमिशन मिलता है।

और कुछ कॉलेजे ऐसे भी हैं जहां के डायरेक्ट एडमिशन होता है। सिर्फ आपके पास बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए बुनियादी शैक्षणिक योग्यता की मानदंड होना चाहिए।

Bsc nursing me kya hota hai के अगले भाग में आप जानेंगे bsc nursing ki fees kitni hoti hai. अभी आपने जाना Bsc nursing me admission kaise le.

Bsc nursing ki fees kitni hoti hai | बीएससी नर्सिंग की फीस

Bsc nursing ki fees ₹2000 से ₹200000 तक होता है। यह कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है। सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज दोनों के fees में बहुत ज्यादा अंतर होता है।

अगर सरकारी कॉलेज की फीस की बात करें तो औसत ₹20000 सालाना होती है। वहीं प्राइवेट कॉलेजेस की औसत फीस ₹200000 होते हैं।

Bsc nursing me kya hota hai के इस पोस्ट में अपने जाना Bsc nursing ki fees kitni hoti hai

Bsc nursing ki salary | बीएससी नर्सिंग के सैलेरी

बीएससी नर्सिंग कंप्लीट करने के बाद शुरुआत में Bsc nursing ki salary लगभग  ₹2.5 लाख रुपए सालाना होती है। बीएससी नर्सिंग में कुछ सालों की एक्सपीरियंस हो जाने के बाद लगभग ₹800000 सैलरी हो जाती है।

Bsc Nursing salary

Bsc नर्सिंग कंप्लीट करने के बाद आपके जॉब प्रोफाइल के ऊपर आपकी सैलरी निर्भर करता है। Bsc nursing me kya hota hai के पोस्ट में बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी नीचे दिया गया है।

जॉब प्रोफाइलवेतन
नर्सिंग मैनेजर7 से 8 लाख रुपए सालाना
नर्सिंग एजुकेटर4 से 5 लाख रुपए सालाना
नर्सिंग असिस्टेंट3 से 4 लाख रुपए सालाना
नर्सिंग सुपरवाइजर4 से 5 लाख रुपए सालाना

Bsc nursing Syllabus | बीएससी नर्सिंग सिलेबस

Bsc nursing 1st year Syllabus in hindi

  • शरीर क्रिया विज्ञान
  • शरीर रचना
  • रक्त की संरचना और कार्य
  • कंकाल और संयुक्त प्रणाली
  • अंतःस्रावी और चयापचय
  • श्वसन प्रणाली
  • निकालनेवाली प्रणाली
  • मांसपेशी तंत्र
  • हृदय प्रणाली
  • पाचन तंत्र
  • पोषण और डायटेटिक्
  • जीव रसायन
  • खाना पकाने की विभिन्न विधियाँ और शरीर पर उनका  प्रभाव
  • अमीनो एसिड
  • कार्बोहाइड्रेट का परिचय एवं वर्गीकरण
  • गणना के तरीके
  • न्यूक्लिक एसिड की कैलोरी अपचय
  • सामान्य आहार का चिकित्सीय अनुकूलन
  • एंजाइम, प्रकृति और कार्य

Bsc nursing 2nd year Syllabus in hindi

  • मनोरोग नर्सिंग
  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
  • मनोरोग के सिद्धांत और अनुप्रयोग
  • नर्सिंग का रखरखाव
  • शरीर का गतिशील संतुलन
  • शरीर का गतिशील संतुलन
  • मनोरोग संबंधी आपातस्थितियाँ
  • ईएनटी (कान, नाक और गला)
  • नर्सिंग व्यावसायिक
  • आर्थोपेडिक के थेरेपी सिद्धांत
  • नर्सिंग और तकनीक
  • मनोचिकित्सा
  • मेडिकल और सर्जिकल नर्सिंग’
  • एनजाइना, उच्च रक्तचाप आदि के रोगियों का प्रबंधन
  • कीमोथेरेपी में भूमिका
  • ऑपरेशन थिएटर तकनीक
  • व्यवहार, विकार, आक्रामकता के अनुसार नर्सिंग दृष्टिकोण
  • स्वास्थ्य शिक्षा उपकरणों का स्टरलाइजेशन
  • संकल्पना, दायरा, सीमाएँ, औरस्वास्थ्य शिक्षा के लाभ
  • एनेस्थीसिया स्वास्थ्य के प्रकार
  • संचार और शिक्षण
  • ऑपरेशन से पहले, बाद में और ऑपरेशन के दौरान मरीजों की देखभाल कैसे करें
  • उपकरणों को जानने में श्रव्य-दृश्य सहायता
  • स्वास्थ्य शिक्षा के तरीके
  • माइक्रोबायोलॉजी उन्नत प्रक्रियाएं
  • बैक्टीरिया की आकृति विज्ञान और वर्गीकरण
  • बैक्टीरिया की वृद्धि को प्रभावित करने वाले कारक और स्थितियाँ
  • प्रतिरक्षा और प्रतिरक्षण
  • रक्त परीक्षण
  • प्रक्रिया सीरोलॉजिकल परीक्षण और उनसे संबंधित बीमारियाँ
  • वायु अध्ययन
  • एंजियोकार्डियोग्राफी
  • विद्युतहृद्लेख

Bsc nursing 3rd year Syllabus in hindi

  • सार्वजनिक स्वास्थ्य नर्सिंग और स्वास्थ्य प्रशासन
  • मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य
  • सामुदायिक चिकित्सा और सामुदायिक नर्सिंग का इतिहास
  • बच्चों और वयस्कों के लिए पोषण संबंधी आवश्यकताएँ
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य के सिद्धांत और अवधारणाएँ
  • मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल का विकास
  • सामुदायिक स्वास्थ्य में महामारी विज्ञान की भूमिका
  • बाल देखभाल को प्रभावित करने वाले
  • सामाजिक-आर्थिक कारक
  • स्वास्थ्य सेवाओं का संगठन और प्रशासन
  • परिवार कल्याण कार्यक्रम
  • समाजशास्त्र और सामाजिक चिकित्सा
  • नर्सिंग और व्यावसायिक समायोजन में रुझान
  • समाज और व्यक्ति की सामाजिक संरचना
  • लोकप्रिय नर्सिंग कार्यक्रम
  • नर्सिंग में समाजशास्त्र का महत्व
  • नर्सिंग पेशे के विकास में प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की भूमिका
  • मानवीय संबंध
  • नर्सिंग पंजीकरण और विधान
  • शहर और देश: सामाजिक और आर्थिक विरोधाभास
  • परिवार नियोजन में नर्स की भूमिका

Bsc nursing 4th year Syllabus in hindi

  • मिडवाइफरी और प्रसूति नर्सिंग
  • नर्सिंग सेवाओं के सिद्धांत,
  • प्रशासन, और पर्यवेक्षण एनाटॉमी और फिजियोलॉजी
  • औपचारिक और अनौपचारिक
  • संगठनात्मक संरचना
  • भ्रूणविज्ञान प्राथमिक
  • चिकित्सा के सिद्धांत
  • डिलीवरी की तैयारी
  • पर्यवेक्षण का दर्शन
  • श्रम की फिजियोलॉजी
  • एमसीएच सेवाओं के औषधीय-कानूनी पहलू
  • अनुसंधान और सांख्यिकी का परिचय
  • अंग्रेजी (या कोई अन्य विदेशी भाषा)
  • उपायों के प्रकार, प्रस्तुति के ग्राफ़ तरीके
  • महाविद्यालय/विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित साहित्य पुस्तक
  • डेटाबेस निबंध का परिचय,
  • पत्र लिखना
  • माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़
  • व्याकरण के विषय जैसे भाषण, लेख, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष, मुहावरे आदि।
  • कंप्यूटर विज्ञान का परिचय

Bsc nursing me kya hota hai के इस पोस्ट में आप सभी ने बीएससी नर्सिंग का सिलेबस को विस्तार से जाना।

Bsc nursing top Colleges | बीएससी नर्सिंग के लिए टॉप कॉलेज

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस₹3,685
जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय ₹1.4 लाख सालाना।
जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी₹1.4 लाख सालाना।
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज₹7,360
हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज₹78,000
बैंगलोर मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट₹17,970
पं.  भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज₹12,395
टी जॉन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस₹75,000
सेंट जॉर्ज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड नर्सिंग ₹2.8 लाख सालाना।
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी₹75,000
इंडियन एकेडमी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस₹1.8 लाख सालाना।
भारतीय शिक्षा परिषद₹9,250
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान₹68,800

Bsc nursing me kya hota hai के इस पोस्ट में आप सभी ने भारत के टॉप बीएससी नर्सिंग कॉलेजेस के नाम और उनकी फीस के बारे में जाना।

BSc nursing entrance exam | बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए कई entrance exam होते हैं। उन प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट नीचे दी गई।

  • AIIMS Paramedical
  • NEET
  • IPU CET
  • NIMSEE
  • KIITEE
  • IUET
  • CUET
  • GAT
  • SUAT आदि।

और भी कई सारे राज्य और यूनिवर्सिटीज है जो कि अपनी प्रवेश परीक्षा खुद आयोजन करते हैं।

Bsc nursing me kya hota hai के अगले भाग में बीएससी नर्सिंग से जुड़ी कुछ प्रश्नों का उत्तर दिया गया है।

Bsc nursing ke liye neet jaruri hai kya

अगर आप AIIMS, Jamai, BHU जैसे कॉलेज से बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए NEET की परीक्षा देना अनिवार्य है। NEET में प्राप्त की अंको के हिसाब से ही छात्रों को कॉलेज आवंटित किया जाता है।

JIPMER जैसे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ऐसे कॉलेजेस अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं।

और कई सारे ऐसे प्राइवेट कॉलेजेस भी हैं जो कि 12वीं के मार्क्स के बेसिस पर ही एडमिशन लेते हैं।

Bsc nursing me kya hota hai के इस पोस्ट में आपने जाना Bsc nursing ke liye neet jaruri hai kya.

अन्य पढ़ें।
GNM Course details in Hindi
BAMS course details in hindi
MBBS के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए

FAQs

Bsc nursing me kya hota hai

Bsc nursing me नर्सिंग का पढ़ाई होता है जिसे पूरा करने में 4 वर्ष का समय लगता है और इसमें इंटर्नशिप भी कराया जाता है। इसमें स्वास्थ्य चिकित्सा से जुड़ी जानकारी दिया जाता है और पेशेंट का इलाज करने में डॉक्टर के मदद कैसे करें सिखाया जाता है।

Bsc nursing ke liye neet jaruri hai kya

Bsc nursing ke liye neet jaruri नहीं है। कई सारे ऐसे कॉलेज हैं जो 12वीं के मार्क्स के बेसिस पर एडमिशन लेते हैं। लेकिन अगर आपको AIIMS जैसे कॉलेज से बीएससी नर्सिंग करना है तब आपको NEET की परीक्षा देना अनिवार्य होगा।

Bsc nursing ke liye kitne percentage chahiye

Bsc nursing ke liye 12वीं में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) stream से 45% मार्क्स होना चाहिए। अंग्रेजी में पास होना अनिवार्य है।

Bsc nursing full form in hindi

B.sc nursing full form Bachelor of Science in Nursing ( बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग ) होता है।

Bsc nursing kya hai

Bsc nursing यानी ( Bachelor of science in nursing ) बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग। यह नर्सिंग के क्षेत्र का स्नातक स्तरीय कोर्स है। इसमें 8 सेमेस्टर होते हैं जो कि हर 6 महीने में होता है। इसे पूरा करने में 4 वर्ष का समय लगता है। इसमें Internship भी होता है जिसमें की चिकित्सा से जुड़ी प्रैक्टिकल काम करना सिखाया जाता है।

Bsc nursing me kya hota hai (Final word)

मुझे उम्मीद है कि आप सभी ने इस पोस्ट Bsc nursing me kya hota hai को पूरा पढ़ा है। और आप अपने प्रश्न का उत्तर भी जान गए होंगे।

यदि आपके मन में बीएससी नर्सिंग से जुड़ा और भी कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में पूछें, हम जवाब देने की कोशिश करेंगे।
Share This Article

1 thought on “Bsc nursing me kya hota hai | बीएससी नर्सिंग क्या है?”

Leave a Comment