इस ब्लॉग में आप जानेंगे CMS ED Course in Hindi. अगर आप मेडिकल क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो CMS & ED कोर्स करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइमरी हेल्थ केयर प्रैक्टिशनर के रूप में काम कर सकते हैं। और इस कोर्स के अंतर्गत पढ़ाई गई एलोपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल करके मरीजों का इलाज भी कर सकते हैं।
WHO और सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने CMS & ED कोर्स को मान्यता प्रदान की है। इस कोर्स का खास मकसद, ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइमरी हेल्थ केयर सेक्टर को मजबूती प्रदान करना है। अगर कम समय में ऑथराइज्ड हेल्थकेयर प्रैक्टिशनर बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा।
इस ब्लॉग CMS ED Course in Hindi में, CMS & ED कोर्स के लिए योग्यता, CMS & ED Kya Hai, बेस्ट बुक, सिलेबस, अवधि, संस्थान और यूनिवर्सिटी, CMS ED Course Medicine List in Hindi, जॉब प्रोफाइल, सैलेरी, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।
CMS ED Course in Hindi
CMS ED Course in Hindi में CMS ED Course के बारे में टेबल के माध्यम से संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है।
कोर्स का नाम | CMS & ED |
कोर्स स्तर | डिप्लोमा |
फुल फॉर्म | कम्युनिटी मेडिकल सर्विसेज एंड एसेंशियल ड्रग्स |
कोर्स अवधि | 18 महीने (1.5 वर्ष), आमतौर पर 6 महीने के 3 सेमेस्टर होते हैं। |
कोर्स फीस | ₹50,000 से ₹70,000 लगभग। |
योग्यता | 10वीं या 12वीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से। |
करियर स्कोप | कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, जनरल फिजिशियन, रूरल मेडिकल ऑफिसर, जेनेरिक मेडिसिन एलोपैथिक प्रैक्टिशनर आदि। |
प्रमुख संस्थान | एसीपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, एनएलपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, सीएमएस एड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट दिल्ली, आर्यव्रत पारा चिकित्सा शिक्षा बोर्ड आदि। |
इस ब्लॉग CMS ED Course in Hindi के अगले भाग में CMS & ED का फुल फॉर्म और उसका हिंदी अर्थ बताया गया है।
CMS ED full form in hindi
CMS & ED का फुल फॉर्म “कम्युनिटी मेडिकल सर्विसेज एंड एसेंशियल ड्रग्स” (Community Medical Services and Essential Drugs) होता है।
CMS & ED का हिंदी फुल फॉर्म “सामुदायिक चिकित्सा सेवाएँ और आवश्यक दवाएँ” होता है। जिसे “जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम” नाम से भी जाना जाता है।
CMS ED Course Kya Hai | CMS Ed कोर्स क्या है?
CMS & ED का मतलब “कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एंड एसेंशियल ड्रग्स” होता है। यह एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे पूरा करने में 18 महीने (1.5 वर्ष) का समय लगता है। इस कोर्स को कर लेने के बाद आपको प्राथमिक चिकित्सा उपचार केंद्र खोलने का ऑथराइजेशन प्रदान किया जाता है।
CMS & ED कोर्स के दौरान कई सारे एलोपैथिक दवाइयों की जानकारी दिया जाता है और इन एलोपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल करके मरीजों का इलाज करने का तरीका बताया जाता है।
CMS & ED कोर्स को “रेगुलर बेसिस और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम” दोनों तरीके से किया जा सकता है।
CMS Ed Course करने के फायदे
CMS ED Course in Hindi में CMS Ed Course के फायदे के बारे में नीचे बताया गया है:
- ऑनलाइन मोड शिक्षा : CMS & Ed कोर्स की पढ़ाई घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है। सिर्फ इंटर्नशिप के दौरान आपको वहां जाकर ट्रेनिंग लेनी होगी।
- समय की बचत : 12वीं के बाद सिर्फ 18 महीने (1.5 वर्ष) में CMS & Ed कोर्स करके ग्रामीण क्षेत्रों में ऑथराइज्ड, प्राथमिक चिकित्सा उपचार केंद्र खोल सकते हैं।
- जॉब प्रोफ़ाइल : CMS & Ed कोर्स के बाद कई सारे नौकरी के अवसर खुल जाते हैं। आप कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, जनरल फिजिशियन, डाइटिशियन, जनरल फिजिशियन आदि के रूप में काम कर सकते हैं।
भारत में CMS Ed कोर्स कितने वर्ष का होता है?
CMS & Ed कोर्स की पढ़ाई पूरी करने में 1.5 वर्ष (18 महीने) का समय लगता है। जिसमें 3 सेमेस्टर 6-6 माह के होते हैं।
शुरुआत के 2 सेमेस्टर में सैद्धांतिक जानकारी दी जाती है और 3rd सेमेस्टर में छात्रों को हॉस्पिटल और प्राथमिक चिकित्सा उपचार केंद्र में काम करने के लिए कई सारे कौशल की ट्रेनिंग दी जाती है, जैसे प्रत्यक्ष रोगी प्रबंधन, बुनियादी NABH प्रशिक्षण, आवश्यक औषधियों का अध्ययन आदि।
CMS Ed Course करने के लिए योग्यता
CMS ED Course in Hindi में CMS Ed Course के लिए योग्यता निम्नलिखित है :
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास छात्र CMS & ED कोर्स के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
- किसी भी स्ट्रीम से इंटरमीडिएट पास छात्र CMS & ED कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
- CMS & ED कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कोई आयु सीमा मानदंड नहीं है।
- अगर आपने मेडिकल फील्ड से कोई डिग्री की है और आप एलोपैथिक मेडिसिन की प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो आप CMS & ED कोर्स कर सकते हैं।
CMS Ed Course Fees in Hindi
CMS ED कोर्स की कुल फीस लगभग ₹70,000 है, इसमें सभी सेमेस्टर की सारी फीस शामिल है।
यदि आप CMS & ED कोर्स Distance Learning Program से करते हैं तो फीस लगभग ₹60,000 से ₹80,000 लगता है। वहीं अगर CMS & ED कोर्स Regular Basis पर करते हैं तो फीस लगभग ₹1लाख से ₹1.5 लाख लगता है।
ध्यान रखें, ऊपर बताई गई फीस में अंतर हो सकता है। यह संस्थान के ऊपर निर्भर करता है। किसी भी संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उनके फीस का पता लगा सकते हैं।
CMS ED Course Medicine List in Hindi
CMS ED Course in Hindi में सीएमएस एड कोर्स मेडिसिन लिस्ट निम्नलिखित है:
- डेक्सामेथासोन
- बीटामेथासोन
- क्लोरोक्विन
- मेट्रोनिडाजोल
- मैग्नीशियम सल्फेट
- बेलाडोना
- पेरासिटामोल
- आइबुप्रोफ़ेन
- डाईक्लोफेनाक
- क्लोरफेनिरामाइन मैलेट
- एस्प्रिन
- स्ट्रेप्टोमाइसिन
- ग्लूकोज पाउडर, डी एंड सी
- ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट
- लाइम वॉटर
- कैंफर वॉटर
- क्लोरीन वॉटर
- हाइड्रोजन पर ऑक्साइड
- एक्रिफ्लेविन पाउडर
- जेनशन वायलेट पेंट
- कार्बोलिक एसिड
- पोविडोन आयोडीन सॉल्यूशन, मलहम
- दाद मरहम
- नियोमाइसिन
- बेंजाइल बेंजोएट लोशन
- गामा बेंजीन हेक्साक्लोराइड
- पोटेशियम पर मैंगनेट (KMnO4)
- कैलेमाइन लोशन
- जिंक सल्फेट पाउडर
- सल्फर पाउडर
- बोरिक पाउडर
- अरंडी का तेल
- ग्लिसरीन
- सिट्रीज़ीन हाइड्रोक्लोराइड
- मिश्री पानी
- विटामिन A
- विटामिन B कंपलेक्स
- विटामिन C
- विटामिन D
- विटामिन E
- इसबगोल पाउडर
- सेन्ना लीव्स
- सोडियम बाइकार्बोनेट
- ईस्ट टेबलेट
- पिपराजिन पाउडर
- मेबेंडाजोल
- फेरस सल्फेट
- प्रोकेन हाइड्रोक्लोराइड
- फ़्युराज़ोलिडोन
- काओलिन पाउडर
- लीवर की गोलियाँ और सिरप
- फोलिक एसिड
- मैग्नीशियम ट्राइसिलिकेट
- कैल्शियम की गोलियाँ
- कैल्शियम लैक्टेट
- अशोका कॉर्डियल
- मौखिक गर्भनिरोधक गोलियाँ एवं सिरप
- एंजाइम गोलियाँ
- हेमोस्टैटिक गोलियाँ
- बेनोसाइड
- इफ़ेड्राइन
- एमिनोफिलिन टेबलेट
- कोडीन सल्फेट
- प्रीमोक्वीन
- डोमपेरीडोन
- डायजेपाम
- डाइसाइक्लोमीन हाइड्रोक्लोराइड
- अट्रोपिन
- को-ट्राइमोक्साज़ोल
- सल्फाडिमिडीन
- पेनिसिलिन
- अमोक्सिसिलिन
- एम्पीसिलीन
- जेंटामीसिन
- टेट्रासाइक्लिन
- क्लोरैम्फेनिकोल
- डेक्सट्रोज़
- टोबरामाय्सिन
- ग्रिसेओफुल्विन टैबलेट
- स्ट्रेप्टोमाइसिन
- सल्फोन
- रिफैम्पिसिन कैप्सूल
- क्लोफ़ाज़िमिन टैबलेट
- आइसोनायाज़िड टैबलेट
- थियासिटाज़ोन
- पाइराज़ीनामिड टैबलेट
- ट्यूबरकुलोसिस टैबलेट
- सुमाग मरहम
- बोरोग्लिसरीन
- आयोडेक्स मरहम
- कोरेक्स खांसी की सिरप
- मल्टीविटामिन गोलियाँ या कैप्सूल
- एटोफिलिन गोलियाँ
- बेटनोवेट एन., सी., त्वचा मरहम
- डीपीटी वैक्सीन
- कार्मिनेटिव मिश्रण
इस ब्लॉग CMS ED Course in Hindi में अभी आपने जाना CMS ED Course Medicine List in Hindi और अगले भाग में इस कोर्स का सिलेबस बताया गया है।
और पढ़ें: Doctor ki Salary kitni Hoti Hai
CMS ED कोर्स सिलेबस
CMS ED Course in Hindi में CMS ED कोर्स का सिलेबस निम्नलिखित है:
शरीर रचना | मनोविज्ञान |
शरीर क्रिया विज्ञान | समाज शास्त्र |
प्राथमिक चिकित्सा | सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं महामारी विज्ञान |
विकृति विज्ञान | चिकित्सा का अभ्यास |
बेसिक मेडिसिन | सर्जरी के तत्व |
सामाजिक एवं निवारक चिकित्सा | सामान्य बीमारियाँ |
औषध | संक्रामक रोग |
रोगी की देखभाल | चिकित्सा न्यायशास्त्र |
पर्यावरण संबंधी स्वास्थ्य | विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम |
प्राथमिक प्रसूति एवं स्त्री रोग | राष्ट्रीय स्वास्थ्य समस्याएँ |
CMS ED Course के बाद Career Scope
भारत में इस समय मेडिकल प्रोफेशनल्स की भारी कमी है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 40% ऐसे सेंटर है जहां मेडिकल प्रोफेशनल की कमी होने की वजह से बिना डॉक्टर के ही उन सेंटर को चलाया जा रहा है। इसलिए CMS & ED को मान्यता दिया गया ताकि प्राथमिक चिकित्सा को मजबूती प्रदान किया जा सके।
ग्रामीण हेल्थ केयर सेंटर में सेवा देने के अलावा CMS & ED ग्रैजुएट्स अपनी खुद की प्राथमिक चिकित्सा उपचार केंद्र भी खोल सकते हैं।
और पढ़ें: GNM Nursing Course in Hindi
CMS ED Course के बाद Job
CMS ED Course in Hindi में CMS ED Course के बाद जॉब प्रोफाइल नीचे बताया गया है:
जेनेरिक दवाएं और एलोपैथिक चिकित्सक | सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता |
ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी | स्वास्थ्य चिकित्सक |
आहार विशेषज्ञ | सहायक फार्मासिस्ट |
प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल | सहायक चिकित्सक |
सामान्य चिकित्सक | ग्रामीण क्षेत्र में आपातकालीन स्वास्थ्य चिकित्सक |
CMS Ed Course करने की प्रक्रिया
CMS ED Course in Hindi में online आवेदन के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:
- पंजीकृत करें: सबसे पहले यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर ईमेल के द्वारा sign up करें।
- आवेदन पूरा करें: वेबसाइट में login करके एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरें। एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए इंफॉर्मेशन को बिल्कुल ध्यान से भरें। क्योंकि गलत इंफॉर्मेशन देने से आपकी एडमिशन खारिज भी किया जा सकता है।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें: एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए सारे दस्तावेज को अपलोड करें। जैसे फोटो, 10th और 12th की मार्कशीट।
- फीस जमा करें: फीस जमा करने से पहले भरी गई सारी इनफार्मेशन एक बार ध्यान पूर्वक चेक कर ले और एडमिशन प्रोसेस को कंप्लीट करें।
- प्रवेश पुष्टि: संस्थान आपके द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई सारी जानकारी और डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेंगे और उसके बाद आपको ईमेल के द्वारा एडमिशन की कंफर्मेशन लेटर भेज दिया जाएगा।
CMS ED कोर्स Distance Learning से करें
CMS & ED कोर्स आप Distance Learning Program से कर सकते है। 1st और 2nd सेमेस्टर आप ऑनलाइन मोड से कर सकते हैं।
लेकिन 3rd सेमेस्टर में आपको इंटर्नशिप करनी होगी। तो आपको प्रशिक्षण के लिए संस्थानों के द्वार निर्धारित केंद्र पर जाना होगा।
और पढ़ें: Bsc. Nursing Course Details in Hindi
CMS ED Course in Bihar
अगर आप CMS & ED कोर्स बिहार से करना चाहते हैं, तो बिहार के कुछ संस्थान और उनकी फीस के बारे में नीचे बताया गया है।
CMS ED Course College & Fees in Bihar
CMS ED Course in Hindi मे बिहार के कुछ कॉलेज और उनकी फीस निम्नलिखित है:
संस्थान | फीस |
---|---|
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस | ₹45,000 |
बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ केयर कोर्स | ₹55,000 |
डॉक्टर ए.के.ई.सी.टी | ₹45000 |
पाल पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल | ₹50,000 |
ए.डी ग्रुप ऑफ एजुकेशन | ₹48,000 |
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड पैरामेडिकल कोर्सेज | ₹60,000 |
CMS ED Course in Hindi ब्लॉग में आप सभी ने जाना, CMS & ED क्या होता है, CMS & ED के फायदे, योग्यता,फीस, एडमिशन प्रोसेस, करियर स्कोप,सिलेबस, CMS ED Course Medicine List in Hindi, जॉब प्रोफाइल आदि।
अगर अभी भी आपके पास CMS & ED कोर्स से जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें। हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
और पढ़ें: BAMS Course details in hindi
FAQ: CMS ED Course in Hindi
ग्रामीण डॉक्टर बनने के लिए क्या करें?
ग्रामीण डॉक्टर बनने के लिए CMS & ED कोर्स करना होगा। इस कोर्स को करने के बाद आप प्राथमिक हेल्थकेयर प्रैक्टिशनर के रूप में काम कर सकते हैं।
क्या CMS ED डॉक्टर लिख सकता है?
नहीं, CMS & ED डिग्री धारक डॉक्टर नहीं लिख सकता। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में CMS & ED कोर्स करने के बाद प्राथमिक हेल्थ केयर प्रोफेशनल के रूप में एलोपैथिक मेडिसिन प्रैक्टिस करने की अनुमति है, लेकिन वह अपने नाम के आगे डॉक्टर नहीं लिख सकते हैं।
क्या सीएमएस एड कोर्स भारत में मान्य है?
हां, CMS & ED कोर्स भारत में मान्य है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) और सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के द्वारा CMS & ED कोर्स को भारत में मान्यता प्रदान किया गया है।
क्या CMS & ED कोर्स करने बाद अपना उपचार केंद्र खोल सकते है?
हां, CMS & ED कोर्स करने के बाद अपना प्राथमिक उपचार केंद्र खोल सकते हैं। और बुनियादी बीमारियों का इलाज कर सकते हैं, जैसे बुखार, टाइफाइड, इनफेक्शियस डिजीज आदि।
क्या सीएमएस एड दवा लिख सकता है?
हां, CMS & ED डिग्री धारक, यानी प्राथमिक हेल्थकेयर प्रैक्टिशनर दवा लिख सकता है। और WHO के द्वारा निर्धारित दवाओं का इस्तेमाल करके मरीजों का इलाज भी कर सकता हैं।
CMS Ed कोर्स कितने वर्ष का होता है?
CMS Ed कोर्स 1.5 वर्ष (18 महीना) का होता है। जिसमें 6-6 महीने के 2 सेमेस्टर होते हैं और आखिरी के 6 महीने में इंटर्नशिप कराया जाता है।
sir CMS&ED
8433164916
Fees kay h
प्राइवेट कॉलेज में CMS ED कोर्स की फीस लगभग 50 से ₹60000 है।
Sir Lucknow me college kaha h
Sir ji Lucknow me CMSED college kha pr hai.
Kya Punjab cms ed college ki digress manya hai please don’t ignore.
Hum ko bhi karna hai
Sir me uttrakhand cms ed ke liye College kha h
Or admition ki क्या प्रकिया ह
मान्य वर कृपया मुझे इसके विषय में जानकारी दे में सदैव आपका का ऋणी रहूंगा🙏
7830171384
Great Post Sabir. We are also providing CMS & ED course at affordable fee structure. Call on this Number: 9653001839
Yes online classes ke bare me bataiye or m pahle se ek course kar raha hu to ye bhi kar sakta hu kya or bhi information chahiye 7891400314 plz
सबसे कम फीस का कौन सा संस्थान है जहाँ से ये कोर्स किया जा सके, रजनेश कुमार इटावा उत्तर प्रदेश मोबाइल 9997773416
मेरा नाम मनोज कुमार है और में झारखंड से
हूं झारखंड में संस्थान कहां है
Sir job k liye kha se or kon si website par ja sakte h ya search kar sakte h
Maine ma kar rakha hai Uttrakhand Lalpur se hun mujhe job ki shart jarurat hai kripya general hospital mein knowledge hai job kiya tha please kripa Karen
Uttar Pradesh mein CMS & ED course ke liye college suggest kije..
Sir me Manoj sharma mathura se hu mathura me CMS&Ed karne ke liye college kaha h
Sir me Manoj sharma mathura se hu mathura me CMS&Ed karne ke liye college kaha h
Mob No-8171312079
Hello sir
Hey people!!!!!
Good mood and good luck to everyone!!!!!
SIR I M PAWAN TIWARI ..
I AM COMPLETED MY B PHARMACY IN JABALPUR .
DURING THE YEAR OF 2024 ..
NOW I M PURSUING MY MEDICAL SHOP ..
I AM FROM KATNI MP ..
I AM INTREST TO LEARN ABOUT CMS ED ..
KINDLY PLEASE GUIDE HOW TO PERSUE COLLEGE…
PLEASE GIVE ME A DETAIL OF COLLAGE
Sir cms ed course krne ke liye rajasthan m college h ky
Hey people!!!!!
Good mood and good luck to everyone!!!!!
I want this course please any contact number please suggest me institute