DMLT Course Details in Hindi

आज आप जानेंगे DMLT Course Details in Hindi.  डीएमएलटी यानी डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी ( Diploma in Medical Laboratory Technology ) स्वास्थ्य क्षेत्र का एक प्रोफेशनल कोर्स है।

लेबोरेटरी टेक्नीशियन (Laboratory Technician) की स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत ही अहम भूमिका होती है। अब इनके बिना मेडिकल ट्रीटमेंट की कल्पना करना मुश्किल है।

आज के आधुनिक जमाने में डॉक्टर किसी भी बीमारी को पता करने के लिए खून जांच लिखते हैं। खून, मल, मूत्र, खखार आदि की जांच Laboratory Technician के द्वारा ही किया जाता है।

आजकल नौकरी की कितनी कमी हो गई है इसके बारे में तो आप सभी अवगत होंगे ही। लेकिन अगर आप डीएमएलटी कोर्स को कर लेते हैं तो आपको रोजगार ना मिलने की समस्या नहीं होगी।

DMLT Course कर लेने के बाद आपको बड़े ही आसानी से सरकारी या प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों में काम करने का मौका मिल जाएगा।

और यदि आप DMLT Course कर लेने के बाद जॉब नहीं करना चाहते हैं तो खुद की पैथोलॉजी लैब भी शुरू कर सकते हैं।

DMLT Course होल्डर के डिमांड सिर्फ हमारे देश भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा है।

यदि आप DMLT कोर्स की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट DMLT Course Details in Hindi को पूरा पढ़ें।

इस पोस्ट में DMLT Course के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया गया है। मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी सारी प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा।

Table of Contents

DMLT Course Overview in Hindi

कोर्सDMLT –  डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी ( Diploma in Medical Laboratory Technology )
स्तरडिप्लोमा
पाठ्यक्रम की अवधि 2 साल
योग्यता12वी साइंस स्ट्रीम से 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए।
प्रवेश का तरीकामेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर
कोर्स की फीस₹20000 से ₹60000 सालाना।
औसत वेतन₹2,50,000 से ₹500000 रुपये प्रति वर्ष
कैरियर के अवसरमेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन, ब्लड बैंक टेक्निशियन, रिचार्ज असिस्टेंट, क्वालिटी कंट्रोल टेक्निशियन आदि।

अभी तक आप सभी DMLT Course के बारे में थोड़ा बहुत जान गए होंगे। अगले भाग में आप सभी DMLT Course के बारे में विस्तार से जानेंगे।

DMLT Course Details in Hindi

DMLT Course डिप्लोमा स्तर का कोर्स है। इसे पूरा करने में 2 साल  का समय लगता है। 12वीं के बाद इस कोर्स को किया जा सकता है।

इस कोर्स का खास मकसद है, छात्रों को मेडिकल लैबोरेट्री साइंस और टेक्नोलॉजी से अवगत कराना।

इस कोर्स को कर लेने के बाद छात्र अस्पताल, डायग्नोस्टिक प्रयोगशालाएँ, अनुसंधान संस्थान आदि में लैब टेक्नीशियन के रूप में काम करता है। इसके अलावा, वे रिसर्च लैबोरेटरीज या ब्लड बैंकों में भी अपना करियर बना सकते है।

DMLT Course Details in Hindi के अगले भाग में आप जानेंगे डीएमएलटी क्या है?

DMLT course kya hai | डीएमएलटी क्या है

DMLT का मतलब “डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी” (Diploma in Medical Laboratory Technology) होता है। यह एक डिप्लोमा कोर्स है जिसमें छात्रों को मेडिकल लैबोरेट्री टेस्ट और टेक्निक के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वो मेडिकल टेस्ट और सैंपल की विश्लेषण करने के लिए तैयार हो सके।

इस कोर्स को करने में 2 साल का समय लगता है जिसमें इंटर्नशिप भी शामिल होता है। इस कोर्स को करने के लिए साइंस स्ट्रीम से 12 वीं पास होना अनिवार्य है।

इस कोर्स में छात्रों को क्लिनिकल बायोकैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, हेमेटोलॉजी, पैथोलॉजी, इम्यूनोलॉजी और ब्लड बैंकिंग के बारे में प्रैक्टिकल और थियोरेटिकल जानकारी दे जाते हैं।

इस कोर्स के दौरान छात्र लेबोरेटरी में इस्तेमाल होने वाले औजार, सैंपल जांच करने की प्रक्रिया,  सैंपल कलेक्शन, क्वालिटी कंट्रोल, लेबोरेटरी सेफ्टी प्रोटोकॉल आदि  के बारे में सीखते हैं।

आसान भाषा में मैं आपको बताऊं तो डॉक्टर ने कभी ना कभी आपको या आपके जानने वाले को खून, पेशाब आदि जांच करवाने की सलाह दी होगी। जो भी खून पेशाब आदि जांच का काम करते हैं, उन्हें लैब टेक्नीशियन कहा जाता है।

और लैब टेक्नीशियन बनने के लिए मिनिमम योग्यता DMLT होती है।

DMLT Course Details in Hindi के अगले भाग में आप जानेंगे डीएमएलटी कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होती है?

डीएमएलडी कोर्स के लिए योग्यता | DMLT Course Qualification

डीएमएलटी कोर्स करने के लिए कुछ खास योग्यता निर्धारित की गई है। जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

डीएमएलडी कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • किसी भी बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • 12वीं साइंस स्ट्रीम ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी ) से होना चाहिए।
  • 12वीं में 50% मार्क्स होना अनिवार्य है।
  • SC/ST कैटेगरी के छात्रों के लिए 12वीं में 45% मार्क्स होना अनिवार्य है।

डीएमएलडी कोर्स के लिए आयु सीमा (Age limit)

DMLT Course करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है।

कुछ संस्थान या यूनिवर्सिटीज DMLT Course में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। हालांकि कई सारे ऐसे संस्थान हैं जो कि मार्क्स के बेसिस पर एडमिशन लेते हैं।

DMLT Course Details in Hindi के अगले भाग में आप जानेंगे डीएमएलटी कोर्स को करने में कितना समय लगता है?

DMLT Course kitne saal ka hai

DMLT Course को करने में 2 साल का समय लगता है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी के विभिन्न पहलुओं के बारे में थियोरेटिकल जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाता है।

DMLT Course Details in Hindi के अगले भाग में DMLT Course की fees की जानकारी दी गई है।

DMLT Course ki fees kitni hai ( Dmlt Course fees )

DMLT Course की फीस के बारे में बात करें तो यह संस्थान के ऊपर निर्भर करता है। प्राइवेट संस्थान और सरकारी संस्थान दोनों के fees में बहुत ज्यादा अंतर होती है।

सभी संस्थानों की फीस में अंतर होता है। इसीलिए मैं आपको एक औसत फीस की जानकारी दे देता हूं।

प्राइवेट संस्थानों में DMLT Course की fees औसत ₹1.5 लाख से ₹3.5 लाख पूरे कोर्स की होती है।

वही सरकारी संस्थानों में DMLT Course की फीस प्राइवेट संस्थानों की तुलना में काफी कम होती है।

सरकारी संस्थानों में डीएमएलटी कि पूरे कोर्स की फीस औसत 30 से ₹60000 होती है।

DMLT Course Details in Hindi के अगले भाग में डीएमएलटी कोर्स में पढ़ाई जाने वाले सब्जेक्ट के बारे में बताया गया है।

डीएमएलटी में कितने विषय होते हैं

Dmlt Course में मुख्य रूप से 12 विषय होते हैं जो कि नीचे दिए गए हैं।

  • एनाटॉमी और फिजियोलॉजी (Anatomy and Physiology)
  • बायोकेमिस्ट्री (Biochemistry)
  • माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology)
  • रक्तविज्ञान (Hematology)
  • वैद्यकीय पथोलोजी (Clinical Pathology)
  • रक्त बैंकिंग और प्रतिरक्षा विज्ञान (Blood Banking and Immunology)
  • पाथोजनोलॉजी और साइटोलोजी (Histopathology and Cytology)
  • मेडिकल प्रयोगशाला उपकरण (Medical Laboratory Instrumentation)
  • वैद्यकीय बायोकेमिस्ट्री (Clinical Biochemistry)
  • पारजनुरोलॉजी (Parasitology)
  • कवक विज्ञान (Mycology)
  • वायरोलॉजी (Virology)

DMLT Course Details in Hindi के अगले भाग में आप सभी डीएमएलटी कोर्स का सिलेबस के बारे में विस्तार से जानेंगे।

DMLT Course की Syllabus

डीएमएलटी 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसे 4 सेमेस्टर में पूरा किया जाता है। हर 6 महीने में एक सेमेस्टर कंप्लीट होता है।

डीएमएलटी कोर्स के दौरान छात्रों को मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी एक और प्रशिक्षण दिया जाता है।

डीएमएलडी कोर्स का फर्स्ट ईयर का सेमेस्टर वाइज सिलेबस नीचे दिया गया है।

Semester ISemester II
मानव शरीर रचना विज्ञानमानव विकृति विज्ञान
MLT की बुनियादी बातेंबुनियादी विकृति विज्ञान
क्लिनिकल बायोकैमिस्ट्री की मूल बातेंमौलिक जैव रसायन
बुनियादी मानव विज्ञानमाइक्रोबियल इंस्ट्रुमेंटेशन
अंग्रेजी संचारक्लीनिकल पैथोलॉजी
व्यावसायिक गतिविधियाँपैथोलॉजी लैब

डीएमएलटी कोर्स का सेकंड ईयर का सेमेस्टर वाइज सिलेबस नीचे दिया गया है।

Semester IIISemester IV
मानव मनोविज्ञानहिस्टोपैथोलॉजिकल तकनीक
क्लिनिकल हेमेटोलॉजीक्लिनिकल बायोकैमिस्ट्री
मेटाबोलिक और तकनीकी जैव रसायनक्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी
तकनीकी सूक्ष्म जीव विज्ञानक्लीनिकल पैथोलॉजी
सामुदायिक विकास गतिविधियाँ IIपैथोलॉजी लैब

अभी आपने जाना डीएमएलटी कोर्स में पढ़ाई जाने वाली सिलेबस के बारे में। DMLT Course Details in Hindi के अगले भाग में आप जानेंगे कि डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन कैसे लेते हैं?

DMLT Course के लिए Admission Process

डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए दो प्रोसेस होता है। पहला कि आप डायरेक्ट कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते हैं और दूसरा ऑप्शन यह होता है कि प्रवेश परीक्षा दें और उसके अनुसार आपको कॉलेज आवंटित किया जाता है।

DMLT कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया।

शैक्षिक योग्यता : छात्रों को किसी भी बोर्ड से 12वीं या उसके समक्ष की परीक्षा साइंस स्ट्रीम ( भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान ) से 50% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है।

कॉलेज या संस्थान : सबसे पहले आपको यह पता लगाना होगा कि कौन से कॉलेज और संस्थान डीएमएलटी कोर्स करवाते हैं। फिर उनके एडमिशन डिपार्टमेंट से कांटेक्ट करके एडमिशन लेने के बारे में सारी जानकारी लेनी होगी।

आवेदन फार्म : संस्थान या कॉलेज का पता लगा लेने के बाद आपको वहां एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा। हो सकता है कॉलेज में ऑनलाइन या फिर ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता होगा।

फॉर्म भरने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी।जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण, पासपोर्ट आकार की तस्वीरें आदि।

प्रवेश परीक्षा : कुछ संस्थान ऐडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है। प्रवेश परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और सामान्य ज्ञान से सवाल पूछे जाते हैं।

योग्यता आधारित प्रवेश : कुछ संस्थान डायरेक्ट मेरिट बेस पर एडमिशन लेते हैं। जैसे कि छात्रों का 12वीं में आए मार्क्स के अनुसार उनका एडमिशन लिया जाता है।

काउंसलिंग : फिर छात्रों को संस्थानों में काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। अगर आप एडमिशन के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं तब फिर आपको रजिस्ट्रेशन फीस जमा करके एडमिशन ले लेना होता है।

DMLT Course Details in Hindi के अगले भाग में डीएमएलटी कोर्स की प्रवेश परीक्षा के बारे में विस्तार से बताएं गया है। अभी आपने डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन प्रोसेस के बारे में जाना।

यह पढ़ें।
GNM Course details in Hindi
MBBS के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए
BAMS course details in hindi
Bsc Nursing course details in hindi

DMLT प्रवेश परीक्षा ( DMLT Entrance Examination )

वैसे तो डीएमएलटी कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन भी मिल जाती है लेकिन कई सारे ऐसे संस्थान हैं जहां की एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य होता है।

DMLT entrance exam के कुछ नाम : CPNET( उत्तर प्रदेश ), BCECE ( बिहार ), PMECE, WBJEE JENPAS ( वेस्ट बंगाल ), AP EAMCET (आंध्रप्रदेश), JCECE ( झारखंड) आदि।

प्रवेश परीक्षा में पूरे 50 प्रश्न होते हैं। हर प्रश्न 2 मार्क्स का होता है। यानी कुल मिलाकर 100 मार्क्स की परीक्षा होती है।

एस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है। यानी कि आपका जवाब गलत होने पर भी आपके मार्क्स नहीं काटे जाएंगे।

विषयप्रश्नअंक
भौतिकी1224
रसायन विज्ञान1326
जीव विज्ञान2550

DMLT Course Details in hindi के अगले भाग में डीएमएलटी कोर्स के लिए बेस्ट संस्थानों के नाम बताए गए हैं।

DMLT Course के लिए Best College की List

कई सारे प्राइवेट और सरकारी संस्थान है जो कि डीएमएलटी कोर्स कराते हैं।

DMLT Course के लिए private college की लिस्ट

  1. अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, हैदराबाद, तेलंगाना
  2. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी), वेल्लोर, तमिलनाडु
  3. मणिपाल कॉलेज ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज, मणिपाल, कर्नाटक
  4. पीएसजी कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, कोयंबटूर, तमिलनाडु
  5. श्री रामचन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई, तमिलनाडु
  6. एसआरएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, चेन्नई, तमिलनाडु
  7. सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज, पुणे, महाराष्ट्र
  8. एनआईएमएस विश्वविद्यालय, जयपुर, राजस्थानभगवान महावीर मेडिकल रिसर्च सेंटर, बेंगलुरु, कर्नाटक
  9. सुब्बैया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, शिमोगा, कर्नाटक

DMLT Course के लिए government college की लिस्ट

  1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)
  2. सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (AFMC), पुणे, महाराष्ट्र
  3. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  4. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़
  5. JIPMER (जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च), पुडुचेरी
  6. मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु
  7. सेठ जी.एस. मेडिकल कॉलेज, मुंबई, महाराष्ट्र
  8. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), नई दिल्ली
  9. सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH), चंडीगढ़
  10. बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (BMCRI), बेंगलुरु, कर्नाटक

DMLT Course Details in Hindi के अगले भाग में आप जानेंगे DMLT के बाद सैलरी कितनी होती है?

DMLT करने के बाद सैलरी कितनी होती है

DMLT करने के बाद प्रारंभिक अनुभव के साथ आप जूनियर टेक्नीशियन के रूप में काम करते हैं तो आपकी सैलरी ₹10000 से ₹20000 प्रतिमाह या उससे अधिक होती है।

और कुछ अनुभव हो जाने के बाद आप सीनियर टेक्नीशियन के रूप में काम करते हैं तब आपकी सैलरी ₹25000 से ₹40000 या फिर उससे अधिक होती है।

आपके पास कितने साल का अनुभव है यह भी सैलरी पर प्रभाव डालता है। अधिक अनुभव वाले व्यक्ति अधिक वेतन प्राप्त करते हैं।

DMLT Course Details in Hindi के अगले भाग में आप जानेंगे कि डीएमएलडी के बाद किन क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं?

DMLT के बाद नौकरी (Job)

डीएमएलडी कोर्स की पढ़ाई पूरा कर लेने के बाद मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी कि फील्ड में कई सारे नौकरी के अवसर होते हैं।

मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन (Medical Laboratory Technician) के रूप में आप अस्पताल, क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर और अनुसंधान प्रयोगशालाएँ में काम कर सकते हैं।

ब्लड बैंक टेक्निशियन (Blood Bank Technician) के रूप में आप ब्लड बैंक में काम कर सकते हैं। इनका मुख्य काम ब्लड को कलेक्ट करना उसके टेस्टिंग करना और ब्लड को स्टोर करके रखने का काम होता है।

अनुसंधान सहायक (Research Assistant) : आप अपने लैबोरेट्री स्किल  के साथ आप रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर साइंटिस्ट और रिसर्चर के साथ काम कर सकते हैं।

गुणवत्ता नियंत्रण तकनीशियन (Quality control technician) के रूप में आप मेडिकल लेबोरेटरी में काम कर सकते हैं। उनका काम यह सुनिश्चित करना होता है कि सारी नियमों के अनुसार गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हो।

फ़्लेबोटोमिस्ट ( phlebotomist ) के रूप में भी आप काम कर सकते हैं। इनका मुख्य काम पेशेंट की जांच के लिए ब्लड को निकालना होता है।

DMLT Course करने के बाद और भी कई सारे जॉब के अवसर होते हैं।

DMLT Course Details in Hindi के अगले भाग में बताया गया है कि डीएमएलटी कोर्स करने के बाद आप और कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

DMLT ke baad kya karein

DMLT की course कंप्लीट कर लेने के बाद आपके पास दो ऑप्शन होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं या फिर आप अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकते हैं।

DMLT Course पूरा होने के बाद आप BMLT यानी Bachelor of Medical Laboratory Technology प्रोग्राम में अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सकते हैं।

BMLT अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को पूरा करने में 4 साल का समय लगता है। इस कोर्स में लेबोरेटरी टेक्निक, प्रक्रियाओं और पद्धतियों का गहन अध्ययन कराया जाता है।

यदि आप डीएमएलटी के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो आप मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन के रूप में हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री में काम कर सकते हैं।

या फिर ब्लड बैंक टेक्निशियन और रिसर्च असिस्टेंट के रूप में अपने लेबोरेटरी कौशल के साथ साइंटिस्ट और रिसर्च के साथ असिस्टेंट के रूप में काम कर सकते हैं।

डीएमएलटी कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप अपनी खुद की लेबोरेटरी भी चला सकते हैं, लेकिन उसके लिए कई सारे कंडीशन है जिसके बारे में मैं आपको दूसरे पोस्ट में विस्तार से बताऊंगा।

DMLT Course Details in Hindi के इस पोस्ट में मैंने डीएमएलटी कोर्स से जुड़ी लगभग सारी जानकारी दे दिया है। अगले भाग में डीएमएलटी कोर्स से जुड़े कुछ प्रश्नों का उत्तर दिया गया है।

FAQs : DMLT Course Details in Hindi

DMLT full form in hindi

डीएमएलटी का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी ( Diploma in Medical Laboratory boratory Technology ) होता है।

क्या मैं डीएमएलटी के बाद पैथोलॉजी खोल सकता हूं?

हां, डीएमएलटी के बाद आप खुद की पैथोलॉजी लैब खोल सकते हैं, उसके लिए कुछ कंडीशन है।

पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए आपको एक पैथालॉजिस्ट रखना होगा जो कि सारे रिपोर्ट को वेरीफाई करके उस पर सिग्नेचर करेंगे।

क्या कॉमर्स का स्टूडेंट DMLT कर सकता है?

नहीं, कॉमर्स का स्टूडेंट डीएमएलटी नहीं कर सकता है। DMLT Course करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं साइंस स्ट्रीम ( भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान ) से होना अनिवार्य है।

DMLT के बाद कौन सा कोर्स बेहतर है?

डीएमएलटी कोर्स करने के बाद आप BMLT यानी बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी ( Bachelor of Medical Laboratory Technology) कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आपको मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी की क्षेत्र में गहन ज्ञान और कौशल प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इससे मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उच्च-स्तरीय पदों के लिए अवसर मिलेगा।

डीएमएलडी कोर्स कितने साल का होता है?

डीएमएलडी कोर्स 2 साल का होता है। इसमें 4 सेमेस्टर होता है। कोर्स के दौरान मेडिकल लेबोरेटरी से जुड़ी जानकारी और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।

डीएमएलडी कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

डीएमएलडी कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹20000 होती है। और कुछ एक्सपीरियंस हो जाने के बाद आपके सैलरी ₹25000 से ₹40000 तक होती है।

सैलरी संस्थानों के ऊपर निर्भर करती है। अगर प्राइवेट संस्थान है तो थोड़ा कम मिलता है। वही सरकारी संस्थानों में अच्छी खासी सैलरी मिलती है।

DMLT Course Details in Hindi के इस पोस्ट में आप सभी ने डीएमएलटी कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी को प्राप्त किया। मुझे उम्मीद है कि डीएमएलटी कोर्स से जुड़ी आपके मन में जो भी प्रश्न होंगे, उसका उत्तर मिल गया होगा। 

अगर अभी भी कोई प्रश्न आपके मन में है जिसका जवाब आपको नहीं मिल पाया है तो कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

आप हमारी वेबसाइट upcomingjobalert.com पर भारत में मौजूद करियर, शिक्षा और रोजगार के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Share This Article

5 thoughts on “DMLT Course Details in Hindi”

Leave a Comment