आप सभी को यहां मिलेगी GNM nursing Course Details in Hindi. अगर आप जीएनएम कोर्स की संपूर्ण जानकारी हिंदी में लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका जीएनएम से संबंधित सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। आइए विस्तार से जानते हैं GNM nursing Course Details in Hindi के बारे में।
इस कोर्स में मैं आपको बताऊंगा जीएनएम कोर्स क्या है? जीएनएम कोर्स करने के लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिए? जीएनएम कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा कौन-कौन सी होती है? जीएनएम कोर्स का सिलेबस क्या है? जीएनएम कोर्स के बाद जॉब कहां-कहां कर सकते हैं और जीएनएम करने के बाद आपकी सैलरी क्या होगी?
अगर आप GNM nursing Course Details in Hindi यानी जीएनएम कोर्स की संपूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। मुझे उम्मीद है आपके सारे प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा।
GNM course क्या है?
GNM का फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery होता है। इसे हिंदी में “सामान्य पोषण एवं दाई” कहते हैं। जीएनएम कोर्स मेडिकल के क्षेत्र में नर्सिंग का एक प्रकार का कोर्स है। जीएनएम, नर्सिंग का डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स को पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं। जीएनएम स्टाफ हॉस्पिटल में डॉक्टर के सहायक के रूप में काम करते हैं। इनका मुख्य काम मरीजों का देखभाल करना और डॉक्टर के निर्देशानुसार समय पर दवाइयां देना होता है।
इस कोर्स को पूरा करने में 3 वर्ष 6 माह का समय लगता है। इसमें 6 माह का इंटर्नशिप भी शामिल है। इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को अस्पताल में प्रैक्टिकली काम करना सिखाया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद नर्सिंग ऑफिसर बन सकते हैं या मेडिकल व होम केयर में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर काम कर सकते हैं।
जीएनएम course क्या है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। अब इसके बाद आपको जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता के बारे में भी जानना आवश्यक है। GNM nursing course details in hindi के अगले भाग में जीएनएम कोर्स की योग्यता के बारे में विस्तार से बताया गया है।
Gnm Course Eligibility | जीएनएम के लिए योग्यता
Gnm nursing course details in hindi के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं। जीएनएम करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए और gnm करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम उम्र कितनी होनी चाहिए, जीएनएम के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल के द्वारा पात्रता मापदंड कुछ इस प्रकार हैं।
जीएनएम कोर्स करने के लिए शैक्षणिक योग्यता।
- छात्रों का 10+2 में जनरल कैटेगरी के छात्रों का 45% तथा अन्य कैटेगरी के छात्रों का 40% मार्क्स होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को अंग्रेजी की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- किसी भी इस्ट्रीम के छात्र जीएनएम कर सकते हैं। हालांकि विज्ञान के छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है।
- जो छात्र ANM कर चुके हैं, वह भी जीएनएम के लिए पात्र हैं।
जीएनएम कोर्स के लिए आयु सीमा।
जीएनएम कोर्स करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष है। आयु का निर्धारण 1 जुलाई से किया जाता है, इसीलिए छात्रों की उम्र 1 जुलाई तक कम से कम 17 साल हो जानी चाहिए।
अब आपको जीएनएम कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। Gnm nursing course details in hindi के अगले भाग में जीएनएम कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है।
जीएनएम कोर्स में एडमिशन कैसे लें?
अगर आप जीएनएम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके पास दो ऑप्शन होता है। एक सरकारी कॉलेज और दूसरा प्राइवेट कॉलेज।
प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन आसानी से मिल जाता है। सिर्फ 12th में जनरल कैटेगरी के छात्रों का 45% तथा अन्य कैटेगरी के छात्रों का 40% मार्क्स होनी चाहिए, लेकिन प्राइवेट कॉलेजेस की फीस थोड़ी ज्यादा होती है।
और सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है। उसके बाद छात्रों के मार्क्स के अनुसार मेरिट लिस्ट बनती है। अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में आया तभी आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे। सरकारी कॉलेज की फीस बहुत कम होती है।
Gnm nursing course details in hindi के अगले भाग में जीएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए कौन-कौन सी प्रवेश परीक्षाएं होती है, उसके बारे में विस्तार से बताया गया है।
जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा
जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए कुछ कॉलेज इंटर में प्राप्त किए अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट बनाती है। और कुछ संस्थान इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। और प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार छात्रों का चयन किया जाता है। भारत में कुछ मुख्य परीक्षाएं हैं जिन्हें देने के बाद आप GNM कोर्स के लिए प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
राज्यवार जीएनएम नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
- आंध्र प्रदेश जीएनएम
- अरुणाचल प्रदेश जीएनएम
- आसाम जीएनएम एंट्रेंस एग्जाम
- बिहार जीएनएम
- छत्तीसगढ़ जीएनएम
- गुजरात जीएनएम
- हरियाणा जीएनएम
- हिमाचल प्रदेश जीएनएम
- आइओसीएल बीएससी नर्सिंग एंड जीएनएम
- झारखंड जीएनएम/एएनएम
- कर्नाटक जीएनएम
- केरल जीएनएम
- मध्य प्रदेश जीएनटीएसटी/पीएनएसटी
- महाराष्ट्र जीएनएम
- मणिपुर जीएनएम
- मेघालय जीएनएम
- मिजोरम जीएनएम
- उड़ीसा जीएनएम/एएनएम
- पंजाब जीएनएम
- राजस्थान जीएनएम
- सिक्किम जीएनएम
- तमिलनाडु जीएनएम
- तेलंगाना जीएनएम
- त्रिपुरा जीएनएम
- उत्तर प्रदेश जीएनएम
- उत्तराखंड एचएनबीयूएमयू जीएनएम
- वेस्ट बंगाल जीएनएम
GNM Course details in hindi के अगले भाग में जीएनएम कोर्स के सिलेबस को विस्तार से बताया गया
Gnm nursing course syllabus in hindi
अगर आप जीएनएम कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर करने वाले हैं तो आपको इस कोर्स का सिलेबस की संपूर्ण जानकारी होना बेहद जरूरी है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जीएनएम 3 वर्ष 6 माह की होती है।
जीएनएम कोर्स में फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और थर्ड ईयर तीनों में कुल मिलाकर 16/17 विषय की पढ़ाई होती है। तीनों सेमेस्टर का सिलेबस नीचे विस्तार से बताया गया है।
GNM first year Syllabus in Hindi
जैव विज्ञान 1. शरीर रचना और शरीर क्रिया विज्ञान 2. सूक्ष्मजीव विज्ञान | व्यवहार संबंधी विज्ञान 1. मनोविज्ञान 2. समाजशास्त्र |
नर्सिंग फाउंडेशन 2. नर्सिंग की बुनियादी बातें 3. प्राथमिक चिकित्सा | सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग |
सीएचएन-I | पर्यावरण स्वच्छता |
स्वास्थ्य शिक्षा और संवाद कौशल | पोषण |
GNM Second year Syllabus in Hindi
मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग-I | मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग- II |
मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग | बाल स्वास्थ्य नर्सिंग |
सह-पाठ्येतर गतिविधियाँ | . |
GNM Third year Syllabus in Hindi
मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग | सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- II |
सह-पाठ्येतर गतिविधियाँ | नर्सिंग शिक्षा |
अनुसंधान और सांख्यिकी का परिचय | व्यावसायिक रुझान और समायोजन |
नर्सिंग प्रशासन और वार्ड प्रबंधन | . |
GNM के बाद नौकरी | GNM ke baad naukri
जीएनएम नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद आपके पास कई सारे Jobs option होते हैं।
- असिस्टेंट नर्स (Assistant nurse)
- होम केयर नर्स (Home care nurse)
- स्टाफ नर्स (Staff nurse)
- ट्रैवल नर्स (Travel nurse)
- कम्युनिटी हेल्थ नर्स (Community health nurse)
- आईसीयू नर्स ( ICU nurse)
- क्लीनिक नर्स (Clinic nurse)
- लीगल नर्स कंसल्टेड (Legal nurse Consultant)
- फॉरेंसिक नर्स (Forensic nurse)
- नर्सिंग ट्यूटर (Nursing Tutor)
GNM एक डिप्लोमा कोर्स है। अगर आप जीएनएम कोर्स कंप्लीट होने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो GNM nursing course details in Hindi के अगले भाग में हम आपको बताएंगे कि जीएनएम के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए.
जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है | GNM course ki Fees kitni hai
जीएनएम कोर्स की फीस 30 से ₹40 हजार सालाना है सरकारी कॉलेजों में, वही अगर आप प्राइवेट कॉलेज से जीएनएम करते हैं तो 1.5 से ₹2 लाख सालाना लग जाएंगे।
अगर आप सरकारी कॉलेज में जीएनएम के लिए प्रवेश परीक्षा पास कर लेते हैं और आपको एडमिशन मिल जाती है तो सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में काफी कम होती है। सरकारी कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस 30 से ₹40 हजार सालाना होती है।
वहीं प्राइवेट कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेज की तुलना में अधिक होती है। प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस 1.5 से ₹2 लाख सालाना होती है।
GNM nursing course details in Hindi के अगले भाग में जीएनएम नर्सिंग स्टाफ की सैलरी के बारे में बताया गया है।
जीएनएम की सैलरी कितनी होती है | GNM Salary per month
जीएनएम नर्सिंग स्टाफ की शुरुआती सैलरी 18000 से 20000 प्रति माह होती है। जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ते जाएगा, वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ते जाएगी।
इंडिया में कई सारे ऐसे प्राइवेट हॉस्पिटल भी हैं जैसे Medanta Hospital, Fortis Hospital, Indraprastha Apollo Hospital और भी कई हॉस्पिटल्स हैं जहां जीएनएम स्टाफ की सैलरी 30 से 40 हजार तक होती है।
वहीं अगर बात करें AIIMS या फिर राज्य के सरकारी हॉस्पिटल में कार्यरत जीएनएम नर्सिंग स्टाफ के सैलरी की तो उन्हें 60000 से ₹70000 प्रति माह मिलते हैं।
जीएनएम के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए | GNM ke baad konsa course kare
जीएनएम कोर्स पूरी करने के बाद अक्सर छात्रों के मन में यह सवाल होता है कि जीएनएम के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए ? ( GNM ke baad konsa course kare ) आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि जीएनएम के बाद कौन सा कोर्स आपके लिए बेस्ट रहेगा?
Bsc. Nursing
जीएनएम एक डिप्लोमा कोर्स है। जीएनएम के बाद आप बीएससी नर्सिंग (Bsc. Nursing) कर सकते हैं। Bsc. Nursing एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है। इसे पूरा करने में 4 वर्ष का समय लगता है।
Post Basic Bsc. Nursing
अगर आपने जीएनएम की पढ़ाई पूरी कर ली है तो उसके बाद आप पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कर सकते हैं। यह भी एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स है। इसे पूरा करने में 2 वर्ष का समय लगता है।
जीएनएम और बीएससी नर्सिंग में क्या अंतर होता है |GNM or Bsc. Nursing me kya antar hota hai
जीएनएम और बीएससी नर्सिंग दोनों ही नर्सिंग का एक कोर्स है। जीएनएम नर्सिंग फील्ड का डिप्लोमा कोर्स है और बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स है।
जीएनएम की पढ़ाई पूरी करने में 3.5 वर्ष का समय लगता है जिसमें इंटर्नशिप भी शामिल होता है। और बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने में 4 वर्ष का समय लगता है।
बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स को जीएनएम के स्टूडेंट की तुलना में जयादा deep knowledge दिया जाता है चाहे वह थियोरेटिकल हो या फिर प्रैक्टिकल। Bsc. Nursing के स्टाफ की सैलरी भी जीएनएम नर्सिंग के स्टाफ से ज्यादा होती है।
जीएनएम कोर्स किसी भी स्ट्रीम ( Arts / Commerce / Science) के छात्र कर सकते हैं। लेकिन बीएससी नर्सिंग सिर्फ विज्ञान के छात्र ही कर सकते हैं।
GNM nursing course details in Hindi के अगले भाग में जीएनएम कोर्स के बारे में बहुत ज्यादा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं।
जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बने?
जीएनएम के बाद अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको नीट की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। NEET की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद आप MBBS डिग्री के लिए एडमिशन ले सकते हैं और डॉक्टर बन सकते हैं।
MBBS ke liye NEET me kitne marks chahiye 👈
आप Nursing में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल कर सकते हैं। उसके लिए आपको पहले Post Basic Bsc. Nursing करना होगा फिर Msc. Nursing के बाद पीएचडी नर्सिंग करना होगा तब आपको नर्सिंग फील्ड में डॉक्टरेट की डिग्री मिल जाएगी।
FAQ
1. GNM के लिए NEET जरूरी है क्या?
जीएनएम के लिए NEET की परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। कई सारे ऐसे कॉलेज है जहां जीएनएम कोर्स के लिए एडमिशन डायरेक्ट हो जाती है। और कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा भी लेते हैं।
2. क्या मैं 12वी आर्ट्स के बाद जीएनएम कर सकता हूं?
हां, आप 12वी आर्ट्स के बाद जीएनएम कर सकते हैं। कॉमर्स आर्ट्स या साइंस किसी भी स्ट्रीम के छात्र जीएनएम कर सकते हैं।
3. जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है?
जीएनएम कोर्स 3 वर्ष 6 माह का होता है जिसमें 6 महीने का इंटर्नशिप भी शामिल है।
4. GNM का Fullform in Hindi
जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (General Nursing and Midwifery)
GNM nursing course details in Hindi
इस पोस्ट में आपने जाना GNM nursing course details in hindi जीएनएम क्या है? जीएनएम के लिए योग्यता, जीएनएम कोर्स में एडमिशन कैसे लें? जीएनएम कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा, Gnm course syllabus in hindi, GNM के बाद नौकरी , जीएनएम के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए , जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है , जीएनएम nurse की सैलरी कितनी होती है, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग में क्या अंतर होता है , जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बने? मुझे उम्मीद है कि आपको जीएनएम कोर्स के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट जरूर करें और पोस्ट उपयोगी लगा हो तो जिन्हें इसकी जरूरत है उनके साथ साझा करें।
kya main 12th [ physics , chemistry , maths ] ke baad GNM kr skti hu
G ha AP GNM kr skti Hain.